IND vs NZ 3rd T20: MS Dhoni gave befitting answer to his critics | वनइंडिया हिंदी

2017-11-08 909

Dhoni came in for severe criticism after the Rajkot game where his 49 was laden with dot balls. Former India cricketers Ajit Agarkar and VVS Laxman felt that probably the former India captain’s time is up. But the presence of MS Dhoni in the 3rd T20 match against New Zealand made India win the match. His speed behind the stump created pressure on opponent team on the 7th over of the match, know details about Dhoni's performance.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच राजकोट में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में अपनी बल्लेबाजी के चलते आलोचना का शिकार हुए महेंद्र सिंह धोनी ने अपने शानदार खेल से अपने आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दिया है. दरअसल धोनी ने कल के मैच में सातवें ओवर की पहली तीन बॉल पर पांच रन बने थे। गेंद बहुत बाहर थी लेकिन धोनी ने शानदार ड्राइव के जरिए गेंद को चार रन के लिए जाने से बचा लिया। इसके बाद पांचवी गेंद पर ब्रूस को शानदार तरीके से रनआउट भी कर दिया। टॉम ब्रूस के रन आउट ने न्यूजीलैंड को मैच से बाहर कर दिया। मैच को भारत ने छह रन से जीता, जानें पूरी ख़बर.